अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

टिकैतनगर पुलिस ने चोरी की तीन बैट्री व सोलर पैनल के साथ, एक चोर गिरफ्तार

बाराबंकी ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में वाहन चोरों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के निर्देशन में दिनांक 01.11.2019 को थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर ग्राम गोपालपुर सरैया के मध्य नहर छोटी बांस कोठी थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी से अभियुक्त नेखपाल पुत्र केशवराम निवासी ग्राम सरायरज्जन थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को समय 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की तीन अदद बैट्री व दो अदद सोलर पैनल बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0 413/19 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
नेखपाल पुत्र केशवराम निवासी ग्राम सरायरज्जन थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।

*फरार अभियुक्तगण-*
1. लल्लू पुत्र रामहरख निवासी ग्राम अम्बरपुरवा थाना टिकैतनगर बाराबंकी।
2. माधव पुत्र सेमई निवासी ग्राम आल्हनमऊ थाना टिकैतनगर बाराबंकी।

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय :-*
दिनांक 01.11.2019 को समय 17.00 बजे, ग्राम गोपालपुर सरैया के मध्य नहर छोटी बांस कोठी थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

*बरामदगी विवरण :-*
1. तीन अदद बैट्री
2. दो अदद सोलर पैनल

Advertisement

*विशेष-*
अभियुक्त नेखपाल ने पूछताछ में बताया कि ये जो सोलर पैनल व बैट्री हैं, हम ने लल्लू पुत्र रामहरख निवासी अम्बरपुरवा थाना टिकैतनगर से लिया था, जिसके सम्बन्ध में मुझे और कोई जानकारी नहीं है।

*पुलिस टीम :-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 छट्ठू चौधरी, उ0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
3. का0 सूरज जायसवाल, का0 सोनू थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

थाना सतरिख पुलिस ने 3 वांछित अभियुक्तों को अवैध लकड़ी के साथ किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर को सीएम योगी ने किया नमन,

Sayeed Pathan

धोखाधड़ी मामले में प्रभा इंस्टीट्यूट के प्रबंधक पर केस दर्ज…….

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!