अन्यमहाराष्ट्रमुंबई

पालाय देवी मंदिर पर छट पूजा महोत्सव का हुआ आयोजन

प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

ठाणे :- रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा 2 नवंबर 2019 को उपवन परिसर, पालायदेवी मंदिर, कृत्रिम तलाव पर छठपूजा मोहोत्सव का अयोजन किया गया जिसमें मईया के 2000 से अधिक भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व बहुत से लोगो ने कृत्रिम तलाव में पूजा की एवं रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा किये कार्य की सराहना की । नागरिकों व भक्तों को सुरक्षा देने हेतु तथा वे अपनी पूजा अच्छी तरह कर सकें इसलिए रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्यूकेशनल एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1 नवंबर को स्वच्छता अभियान किया गया एवं छठ के बाद 3 नवंबर को भी स्वछता अभियान किया गया ताकि छठपूजा में हुई, अस्वच्छता के कारण आस पास के परिसर पर कोई प्रभाव न पड़े I रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा कृतिम तलाव में आयोजित छठ पूजा महोत्सव लोगो की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु किया गया तथा लोगो को पूजा के लिए लगने वाली वस्तुओं (बेदी बनाने हेतु मिट्टी, पूजा करने हेतु स्थान एवं अन्य वस्तुओं) की सुविधा की गई तथा लोगो ने बड़े ही धूमधाम से छठपूजा का महापर्व कृत्रिम तलाव पर मनाया । पूर्व अतिरिक्त महानिर्देशक तथा पूर्व पुलिस आयुक्त ठाणे सु. चक्रवर्ती जी संस्था के काम की सराहना की। और कृत्रिम तलाव के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार श्री धनंजय सिंह जी ने सभी छठपूजा में आए भक्तों को कृत्रिम तलाव की सुविधाएँ एवं सुरक्षा के बारे में बताया तथा अधिक से अधिक लोगो को कृत्रिम तलाव का इस्तमाल करने का आग्रह किया जिसके कारण लोगो की सुरक्षा होगी, साथ ही साथ पर्यावरण को भी कोई क्षति नही होगी I
रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कृत्रिम तलाव पर पूजा कर रहे सभी भक्तो से उनकी राय जानी तथा लोगो को सभी सुविधाएँ प्राप्त कराइ ताकि सभी भक्त छठपूजा अच्छी तरह मना सकें, तथा रुद्र व संस्कार परिवार के सभी सदस्यों को छठ पूजा में लोगो की मदत एवं स्वच्छता अभीयान हेतु मार्गदर्शित किया I रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा लोगो को छठी मईया का महाप्रसाद ५५१ किलो लड्डू का वितरण पूर्व अतिरिक्त महानिर्देशक तथा पूर्व पुलिस आयुक्त ठाणे सु. चक्रवर्ती के हाथों हुआ I कृत्रिम तलाव के निर्माण हेतु ठा. म.पा. के आयुक्त संजीव जैसवाल, पूर्व पोलिस आयुक्त एवं रुद्र प्रतिष्ठान के मार्गदर्शक सु. चक्रवर्ती जी , ठा. म.पा से अजित सिंह व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों, वर्तकनगर पोलिस विभाग तथा स्वच्छता अभियान हेतु ठा. म.पा. के अशोक कदम व अन्य कर्मचारियों का बहुत बड़ा सहयोग रहा तथा उनके सहयोग के कारण महा छठपूजा मोहोत्सव बड़े धूमधाम एवं सुरक्षा के साथ मनाया गया।
रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह, रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक अंजन चंदा , हंसराज नारंग , योगेश शुक्ला, अमर यादव , आंनद सिंह, अमित सिंह , अविनाश सिंह, शिवानंद ठाकुर व समस्त रुद्र व संस्कार परिवार ने इस कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया एवं कार्यक्रम को अच्छी तरह संपन्न किया ।।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

इटावा पुलिस ने मात्र 24 घण्टे में किया, लूट की घटना का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त लूटे हुए रूपयों सहित गिरफ्तार

Sayeed Pathan

वन अधिकारियों की मिली भगत से, काट दिए जा रहे हैं 50 साल पुरानी बाग के पेड़

Sayeed Pathan

मूर्ति स्थापित करने जा रहे लोगों पर पथराव,कई जख्मी,पुलिस बल तैनात

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!