अन्यअपराधकुशीनगर

पुलिस की अनदेखी से,,गाँव से शहर तक फैला नशे का कारोबार

पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहा है सवालिया निशान
राधेश्याम शास्त्री
तमकुही राज, कुशीनगर
पुलिस की उदासीनता के चलते ग्रामीण अंचलों से शहर क्षेत्र तक मादक पदार्थों की अवैध बिक्री चरम सीमा पर है, इसके सेवन से क्षेत्र का युवा वर्ग पथ भ्रष्ट तथा स्मैक का लती होता जा रहा है। इस लत के कारण युवा पीढ़ी हर संगीन से संगीन अपराध के रास्ते पर चले जा रहे हैं ।
दूर दराज के गांवों तक नशीले पदार्थों के पहुंचने से इलाके के
बुद्धि जीवियों में पुलिस की खाउ कमाऊ नीति के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
आप को बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र व शहर के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है। इस नशीले पन के कारण हर युवा पीढ़ी इस कदर नशे की लती बनती जा रही है
जिसका खामियाजा परिजनों को अपने पुत्रों को लती देख कर चाह कर भी कुछ करना उनके लिए टेढ़ी खीर है।
इस काले धंधे में लिप्त लोगों को इन मादक पदार्थों का सेवन करने का लती बनाकर मुंह मांगे दामों में नशीले पदार्थ को बेचकर अपनी जेबें गर्म करते हैं । पुलिस इन कारोबारियों की कार्यशैली से मुंह मोड़ कर नशे की लती युवा पीढ़ी को काल के गाल में समाने का कार्य कर रहा है। इससे कारोबारियों का हौसला देख इलाके के बुद्धि जीवियों में दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
जनपद कुशीनगर के साथ सेवरही विकास खंड के सेवरही थाना के अन्तर्गत स्थानीय बेशर्मी बाजार, मठिया भोकरिया बाजार, विकास खंड तमकुही राज के थाना तरयासुजान के स्थानीय बाजार , तमकुही राज पुरानी तहसील बाजार चौराहा, बभनौली बाजार,बरवाराजड़ तमकुही राज त हसील क्षेत्र‌ के दुदही ब्लाक के थाना बिशुनपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत दुदही बाजार रेलवे स्टेशन रोड, पंजाब बैंक रोड, चांद नी चौक से बड़ रहा जाने वाली रोड, गांधी चौक खांखड़ टोला बस स्टैंड दुदही ज
जाने वाली रोड, ब्लाक जाने वाली रोड / बड़ी गंडक नहर चटंगवा पुल से जमुना जाने वाली रोड, पुष्कर नगर दशहवां बाजार, गौरी श्रीराम चौराहा, गोड़रिया बाजार, मठिया माफी चौराहा, जंगल नौगावां बाजार,बरवा बभनौली बाजार ठाढींभार चौराहा, जंगल विशुनपुरा गोसाईं पटॢटी बाजार , चौराहा, जंगल लाला छपरा दुबौली बाजार,चाफ रेलवे स्टेशन चौराहे बाजार,चटनी चौराहा, तिनफेडिया बाजार, गौरहां बाजार, सिसवां नाहर, आदि चौक ,चौराहों पर ,बाजारों,तथा गुमटियों में नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री किया जा रहा है,जो जानलेवा साबित हो रहा है। यदि सम्बंधित विभाग के अधिकारियो द्वारा दर्जनों टीम बनाकर सबसे पहले दुदही बाजार सहित एक साथ झापा डाला जाय तो सारा का सारा मामला पकड़ में आ जायेगा और दवा भी बरामद हो जायेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। अब देखना यही है कि आगे क्या गुल खिलता है। विभागीय अधिकारियों सहित शासन,प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देकर कार्यवाही करना चाहिए। यह जनता की आवाज विकास पुरजोर मांग है।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

कार में मास्क न पहनने पर लगा ₹500 का जुर्माना, शख्स ने मांगा ₹10 लाख हर्जाना

Sayeed Pathan

ठाणे महापौर को दाऊद गैंग के गुर्गे ने दी धमकी

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वाछित 25000रु0 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!