*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा शांति समितियों के सदस्यों के साथ मीटिंग आहूत कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई-
दिनांक 04.11.2019 को जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ0 आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा डी0आर0डी0ए0 सभागार में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ माननीय न्यायालय के प्रस्तावित निर्णय के दृष्टिगत साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु शांति कमेटियों के सदस्यों के साथ मीटिंग कर समन्वय स्थापित किया गया एवं सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ /साम्प्रदायिक पोस्ट शेयर न करने की अपील की गई। यदि किसी के द्वारा ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया हो तो उसकी सूचना तत्काल सोशल मीडिया सेल बाराबंकी को देने हेतु बताया गया।