अरशद अली की रिपोर्ट
सन्त कबीर नगर।
जनपद सन्त कबीर नगर के अल्पसंख्यक कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर रत्नेश जी का पुलिस उपनिरीक्षक पद पर जिला मुरादाबाद में पहली तैनाती हुई है।
उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मदरसा मिस्बाहुल उलूम रौजा महुली सन्त कबीर नगर के प्रबन्धक एवं समाजसेवी मुहम्मद हुसैन सिद्दीकी (मुन्शी जी)ने बधाई देते हुए कहा कि रत्नेश बहुत ही होनहार और मिलनसार व्यक्ति रहे हैं,जिसने अपनी निष्ठा और लगन की बदौलत कामियाबी हासिल की है।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इनसे प्ररेणा हासिल करनी चाहिए,बुलन्द हौसले रखने वालों को अवश्य ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है।