संतकबीनगर । जहां प्रदेश सरकार की मंशा है गोवंशीय पशु पूर्ण रूप से संरक्षण देने की है, और प्रदेश से लेकर ग्राम स्तर पर करोड़ो रुपये खर्च कर गोशाला की व्यवस्था की गई है,वहीं जनपद संतकबीनगर के क्षेत्र पंचायत नाथनगर अंतर्गत ग्राम चंदरौटी और आसपास सड़क पर गोवंशीय पशु लावारिस घूम रहे हैं और आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।
स्थानीय लोगों की माने तो इस चौराहे पर रोज इसी तरह आवारा/लावारिस गोवंशीय पशु सड़क पर घूमते रहते हैं, और वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गोवंशीय पशु चूंकि किसी को कोई लाभ नहीं देते इस इस लिए जन्म के कुछ महीनों बाद ही इन्हें आवारा छोड़ दिया जाता है ।
अब सवाल उठता है कि क्या सरकार ने सिर्फ दूध देने वाली गायें और भैसों के लिए ही गोशाला/आश्रय बनवाने का फरमान जारी किया है ।