अपराधमहाराष्ट्रमुंबई

दलालों के बिना नहीं मिलता आरक्षित रेल टिकट

प्रमोद कुमार

कल्याण :- डोम्बिवली रेलवे प्रशासन अपने परिसर में भ्रष्टाचार खत्म करने या कम करने की कितने भी दावेदारी कर ले लेकिन स्टेशन के आरक्षण कार्यालयों पर भ्रष्टाचार खत्म नहीं होने वाला है और इसके लिए स्टेशन परिसर में कार्यरत रेलवे कर्मियों के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयो की लोभी प्रवृत्ति भी उतनी ही जिम्मेदार है।आज भी तीन चार दिन तक आरक्षण के लिए स्टेशनो पर लगातार लाइन लगाने के बावजूद रोज सुबह उनका नम्बर चौथे पाचवे पर चला जाता है और उन्हें काउंटर पर जाने के बाद वेटिंग टिकट हाथ में आता है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरक्षण टिकट के इस काला बाजारी में स्टेशन परिसर के रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स RPF भी दलालों के लिए विशेष सहयोगी की तरह काम करते है. इन सब आरोपो की सच्चाई आरक्षण कार्यालय में CCTV कैमरे के फुटेज से भी जाँची जा सकती है । ताजा मामला सोमवार शाम ७ बजे डोंबिवली रेलवे स्टेशन आरक्षण कार्यालय में बनारस के लिए तत्काल आरक्षित टिकट लेने गए डोंबिवली पूर्व के गोग्रेसवाडी निवासी अजय यादव के साथ घटित हुआ है अजय यादव अपनी मां के साथ बनारस जाने के लिए तत्काल टिकट लेने लाइन लगाई थी लाइन में वे सबसे आगे थे लेकिन रात के 11:00 बजे दलालों का एक ग्रुप वहां आया और वहां पहले से उपस्थित तत्काल के लिए लाइन लगाए लोगों पर दादागिरी करने लगा

Advertisement

भुक्तभोगी अजय यादव
पहले से वहां उपस्थित यात्रियों ने एक कागज पर लिस्ट बनाकर अपना नाम लिखा था जिसे इन लोगो ने फाड़ दिया और अपना नाम लिखते हुए नए कागज पर नया लिस्ट बना दिया जिसमें उन लोगों ने अपना नाम सबसे पहले लिखा इसके बाद अन्य खड़े लोगो का नाम लिखा.और चलें गए.

आश्चर्य जनक रूप सुबह 5:00 बजे फिर दलालों का एक नया ग्रुप आया जिसने वहा खड़े यात्रियों पर दादागिरी करते हुए इस लिस्ट को भी नकारते हुए नया लिस्ट बनाया. जिसमें अपना और अपने साथ आये लोगो का नाम लिखने के बाद इस लिस्ट के नामो को लिखवाया ऐसे में शाम ७ बजे से खड़े लोगों का नाम १०वे – 12वें नंबर पर चला गया. इससे चीढकर अजय यादव ने सुबह 5:00 बजे ही डोम्बिवली आरपीऍफ़ आफिस में जाकर वहा उपस्थित पुलिस बल से शिकायत की.

Advertisement

अजय यादव को इस कार्यालय में पुलिस कांस्टेबल गौड़, और पाटिल मिले. पुलिस बल ने उसे इस मामले में कोई सहयोग करने से इनकार कर दिया. और इसी कारण सुबह ११ बजे तत्काल आरक्षण शुरू होने के बाद टिकट काउंटर तक पहुचते पहुचते अजय यादव का टिकट वेटिंग में कन्वर्ट होगया था. और वे अपना आरक्षित टिकट नही बना पाया.

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

संतकबीरनगर पुलिस ने चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 02 अदद अवैध चाकू के साथ चोरी की योजना बना रहे 04 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

नर्सिंग होम पर जिला प्रशासन का छापा, फर्जी कागजात सहित रजिस्टर में बड़ी संख्या में मिले, सरकारी स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों के नाम

Sayeed Pathan

ट्रैक्टर से बैट्री चोरी करने व मारपीट करने के मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!