अन्यमहाराष्ट्रमुंबई

ठाणे ट्रेफिक विभाग को मिली,आधुनिक यंत्र से लैस इंटरसेप्टर कार

प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

ठाणे :- ट्रॉफिक नियम उलंघन को नियंत्रण में रखने के लिए ठाणे शहर पुलिसआयुक्तालय की तरफ से अत्याधुनिक यंत्रणा से लैस दो फोरव्हीलर इंटरसेप्टर कार ठाणे ट्रॉफिक विभाग को दिया गया।ठाणे ट्रॉफिक विभाग पुलिस उपायुक्त अमित काले,अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्पीड गन कैमरायुक्त गाड़ी के माध्यम से महामार्ग पर चलने वाले बिना हेलमेट, नंम्बर प्लेट,विना सेप्टिबेल्ट वाले वाहनों के चालको को नियंत्रित करने के लिए इस तरह की इलेक्ट्रॉनिक सुविधा से तैयार फोरव्हीलर गाड़ियों को उपयोग में लाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रॉफिक विभाग की गाड़ी की नजर से अब कोई भी नही बच सकता है जो ट्रॉफिक नियम का उल्लंघन करेगा। यह गाड़ी सभी तरह के चालकों पर जीपीआरएस के माध्यम से नजर रखेगी।यदि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा हो या अधिक स्पीड में गाड़ी भगा रहा हो इस तरह की सभी हरकते कैमरे के माध्यम से सीधा सीधा जाकर सर्वर पर अपलोड हो जायेगा इस अत्याधुनिक तकनीकी सुविधा से लैस गाड़ी की नजर से बचना नामुमकिन हो जाएगा इस तरह की जानकारी सह पुलिसआयुक्त सुरेश मेकला ने दी।आधुनिक सुविधाओं से लेस इस कार से तेज गति से वाहन चलाने वाले बचकर भाग नही सकते। इस कार के जरिए पुलिस नियमो का उल्लंधन करनेवाले वाहन चालकों पर कठोर करवाई करेंगे। महामार्ग पर दुर्घटनाओ कुछ हद तक अंकुश लगाने के लिए आधुनिक कार्यक्रम के तहत 2 इंटरसेप्टर कार का तोहफा ठाणे पुलिस को दिया गया है ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

शांति अहिंसा और बालिकाओं के अधिकार की प्रतिज्ञा के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय युवा शांति शिविर

Sayeed Pathan

सावधान-संत कबीर नगर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, आज फिर मिले 50 नए केस

Sayeed Pathan

बृद्ध दादी की हत्या के जुर्म में टिकैत नगर पुलिस ने पोते को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!