प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
ठाणे :- ट्रॉफिक नियम उलंघन को नियंत्रण में रखने के लिए ठाणे शहर पुलिसआयुक्तालय की तरफ से अत्याधुनिक यंत्रणा से लैस दो फोरव्हीलर इंटरसेप्टर कार ठाणे ट्रॉफिक विभाग को दिया गया।ठाणे ट्रॉफिक विभाग पुलिस उपायुक्त अमित काले,अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्पीड गन कैमरायुक्त गाड़ी के माध्यम से महामार्ग पर चलने वाले बिना हेलमेट, नंम्बर प्लेट,विना सेप्टिबेल्ट वाले वाहनों के चालको को नियंत्रित करने के लिए इस तरह की इलेक्ट्रॉनिक सुविधा से तैयार फोरव्हीलर गाड़ियों को उपयोग में लाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रॉफिक विभाग की गाड़ी की नजर से अब कोई भी नही बच सकता है जो ट्रॉफिक नियम का उल्लंघन करेगा। यह गाड़ी सभी तरह के चालकों पर जीपीआरएस के माध्यम से नजर रखेगी।यदि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा हो या अधिक स्पीड में गाड़ी भगा रहा हो इस तरह की सभी हरकते कैमरे के माध्यम से सीधा सीधा जाकर सर्वर पर अपलोड हो जायेगा इस अत्याधुनिक तकनीकी सुविधा से लैस गाड़ी की नजर से बचना नामुमकिन हो जाएगा इस तरह की जानकारी सह पुलिसआयुक्त सुरेश मेकला ने दी।आधुनिक सुविधाओं से लेस इस कार से तेज गति से वाहन चलाने वाले बचकर भाग नही सकते। इस कार के जरिए पुलिस नियमो का उल्लंधन करनेवाले वाहन चालकों पर कठोर करवाई करेंगे। महामार्ग पर दुर्घटनाओ कुछ हद तक अंकुश लगाने के लिए आधुनिक कार्यक्रम के तहत 2 इंटरसेप्टर कार का तोहफा ठाणे पुलिस को दिया गया है ।