अन्यउत्तर प्रदेश

अयोध्या मामले में फैसला कुछ भी हो, बनें एकता और सद्भावना की मिसाल-जिला प्रशासन

*थाना मऊ जनपद चित्रकूट
दिनाँक.04/11/2019 को जनपद चित्रकूट थाना मऊ के थाना प्रभारी माननीय अरुण कुमार पाठक जी ने ब्लाक वमऊ तहसील से जुडे हुए सभी ग्राम प्रधान सहित जनमानस की एक बैठ्क की । बैठक में माननीय अरुण कुमार पाठक जी ने सभी लोगों को बताया की अयोध्या के बाबरी मस्जिद,राम मंदिर का कोर्ट का फ़ैसला जल्द ही आने वाला है मैं आप सभी को यह बताना चहता हूं कि फ़ैसला आने पर आपस में मतभेद न फ़ैलायें आपस में सामंजस्यता बना के रखना है फ़ैसला चाहे किसी के पक्ष में आये हम सब एक हैं हमारे देश मे रहने वला हर नागरिक हम सब भाई बहन हैं हम सब एक हैं चाहे वह हमारे समाज में रहने वाला हिन्दू भाई हो या हमारे समाज के मुस्लिम भाई हों सभी लोग एकता की सदभावना के बिचार को लेकर के अपने परिवार व मिले हुए मनुष्य रूपी इस जीवन के जिन्दगी को खुशहाल मय बनाये रखें  पाठक जी ने सभी से यह कहते हुए आश्वासन दिया की यदि जहाँ कहीं भी किसी भी समय मेरे सहायता की आप सब लोगों को आवश्यकता पडे तो मुझे सूचित जरुर करें मैं सभी लोगों के साथ चौबीस घंटे उपल्ब्ध रहूंगा ।

Advertisement

वहीं बैठ्क में मौजूद क्षेत्राधिकारी मऊ सिओ इस्तियाक अहमद जी ने कहा कि माननीय पाठ्क जी के बातों से मैं सहमत हूं हम सभी को आपस में फ़ल फ़ूल रहे मतभेद को मिटा के प्रगति और विकास की राह पर चलना चाहिए हमें आप सभी से उम्मीद व आशा है कि आपस में एकता बना के रहेंगे और हम व हमारी पुलिस प्रशासन हमेशा आप सभी के साथ है । और बैठ्क में मौजूद तहसील के उप जिलाधिकारी माननीय राज बहादुर सिंह जी ने भी बैठक मे मौजूद सभी लोगों से कहा कि यदि आप सभी लोगों के पास मोबाइल में कोई भड्काऊ मैसेज व कोई गलत अफ़वाहें सुनने व देखने मे मिलती हैं तो स्वयं न उलझे उसकी जानकारी तुरंत अपने निकट अधिकारी यानी हम लोगों को सूचित करें हम लोग उसका सही गलत का पुस्टी कर उसके खिलाफ़ कार्यवाही करने का काम करेगें हम सभी आप सभी के साथ हैं। बैठक में मऊ से ब्यापार मण्ड्ल के अध्यक्ष माननीय शारदा प्रसाद जी व अन्य स्थानीय लोग भी रहे मौजूद ।

मऊ थाना जनपद चित्रकूट प्रिया मिश्रा की रिपोर्ट

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

एक सप्ताह से इस प्राथमिक विद्यालय में नहीं बना एमडीएम, जिम्मेदार मौन

Sayeed Pathan

प्रदेश भर में 19 से 21 दिसंबर तक बंद रहेंगी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान- आदेश जारी

Sayeed Pathan

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!