अन्यअपराधअंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश

इस जनपद में शिक्षा विभाग के जनसूचना अधिकारी द्वारा, जनसूचना अधिनियम की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

सोशल रिपोर्टर अमित मांझी की रिपोर्ट

टांडा अम्बेडकर नगर

Advertisement

टांडा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा जैनुद्दीन पुर के मोहम्मद रिजवान पुत्र इब्राहिम खान ने जन सूचना अधिनियम 2005 के अंतर्गत मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर अंबेडकरनगर के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी अंबेडकर नगर से 19 सितंबर 2019 को पंजीकृत डाक द्वारा 4 बिन्दु पर जन सूचना मांगी थी जन सूचना अधिनियम का नियम यह है कि मांगी गई सूचनाएं संबंधित विभाग से ना हो तो उसे सही विभाग में प्रेषित करते हुए जन सूचना मांगने वालों को तुरंत सूचित करें,यदि ऐसा नहीं होता है तो जन सूचना मांगने वाला व्यक्ति यदि जन सूचना कार्यालय में जमा किया है तो 30 दिन बाद यदि पंजीकृत डाक से भेजा है तो 35 दिन बाद प्रथम अपील कर सकता है परंतु खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी ने जनसूचना अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसा खेल रचा समझ से बाहर है जब मोहम्मद रिजवान ने पंजीकृत डाक से 19 सितंबर 2019 को जन सूचना मांगी जो खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी के क्षेत्र से बाहर था और यह सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकर नगर से संबंधित था, खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी ने लेटर मे 23 सितंबर 2019 को बनाकर रख लिया और मोहम्मद रिजवान को पंजीकृत डाक द्वारा 30 अक्टूबर 2019 को प्रेषित किया और मोहम्मद रिजवान ने उसको 5 नवंबर 2019 को रिसीव किया आखिर में खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी का क्या खेल है कि सांप भी मर जाए लाठी भी ना टूटे क्योंकि जो सूचना 30 से 35 दिन के अंदर मिलनी चाहिए, अपने रजिस्टर में तो सही डेट पर लेटर बना लिए परंतु संबंधित व्यक्ति और विभाग को लेटर बनाने के लगभग 40 दिन बाद पंजीकृत डाक से प्रेषित किए क्या खंड शिक्षा अधिकारी अपने रजिस्टर में 23 सितंबर 2019 दिखाएंगे या 30 अक्टूबर 2019 को दिखायेंगे आखिर में संबंधित विभाग किस तरीके सूचना 30 से 35 दिन के अंदर देगा जबकि वह निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद खुद पा रहा है लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी 23 सितंबर 2019 को लेटर में अंकित किए तो इसका मतलब वह अपने रजिस्टर में भी वही दिनांक अंकित की होंगे जिससे उनके ऊपर कोई आंच ना आवे जब शिक्षा विभाग ऐसा करेगा जो लोगों को शिक्षा देता है और सही राह पर चलने का पाठ पढ़ाता है तो अन्य विभाग ऐसा करें तो इसमें कोई हैरानी नहीं है


परंतु सवाल यह उठता है क्या मोहम्मद रिजवान को 30 से 35 दिन के अंदर सूचना मिल जाएगी इसका जवाब है नहीं इसका जिम्मेदार कौन खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी या जिला विद्यालय निरीक्षक
क्या खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी अपने रजिस्टर में 23 सितंबर 2019 दर्ज किए होगे या 30 अक्टूबर 2019
जब इसके बारे में मोहम्मद रिजवान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बसखारी से संपर्क किया तो वहां के कर्मचारी ने बताया कि हमने 23 सितंबर को ही लेटर बना दिया इसमें हमारी गलती नहीं क्योंकि बसखारी डाकखाने का प्रिंटर काम नहीं कर रहा था अब सवाल यह उठता है कि क्या बसखारी पोस्ट ऑफिस पर लगातार लगभग 40 दिनों तक कोई पंजीकृत पत्र नहीं भेजा गया । बहुत से मामले में जन सूचना अधिकारी जन सूचना मांगने वालों को फोन से संपर्क करके यह सूचना दे देते हैं तो क्या खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी इतने दिन तक प्रिंटेड फेल होने से क्या फोन से संपर्क करके अवगत नहीं करा सकते थे।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

संतकबीरनगर पुलिस के हत्थे चढ़े 02 अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी, पेटीएम स्पूफ नाम के फर्जी ऐप्प से कई संस्थानों से की थी 75 लाख की धोखाधड़ी

Sayeed Pathan

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने 1,05,320 रू0 सहित किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर, वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!