नसीम अंसारी की रिपोर्ट
सन्त कबीर नगर
सन्तकबीरनगर SBI की मेन शाखा से खाता घारक परेशान जिला प्रशासन भी इस बैंक को कभी चेक नही करता की कर्मचारी आते है या नही खाता घारको से अशिष्टता अशोभनीय व्यवहार रोज की आम बात है खाता घारक दुरगेशचौरसीया तबस्सुम बनो अमरदीप पांडे अतुल कुमार सिंह ने बताया की चेकबुक खत्म होगई बैंक मे चेकबुक बने दो महीने से उपर होगये जाने पर कहा जाता है आज चपरासी नही एकाउंटेंट नही है SMS अलर्ट का पैसा बैंक काटता लेकिन हम लोगो ने दर्जनो बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन SMS अलर्ट बैंक नही देता उपभोक्ता ने जिला प्रशासन को कोसा कामचोर कर्मचारीयो पर कोई कार्रवाई नही होती अब खाता इस बैंक से बन्द करने के सिवा कोई बिकलप नही है