अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

मछली बंटवारे को लेकर हुई हत्या से संबंधित अभियुक्त को, मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।
वादी मुन्नन पुत्र स्व0 राम आसरे उर्फ मुंशी निवासी चिरईयापुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ने थाना मोहम्मदपुर खाला में दिनांक 05.11.2019 को लिखित तहरीर दी कि दिनांक 04.11.2019 को 500 ग्राम मछली के बंटवारे को लेकर दुर्गाप्रसाद, राजकुमार व विश्लू पुत्रगण गयाप्रसाद, रामविलास पुत्र रामचन्द निवासीगण चिरईयापुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ने गाली गुप्ता देते हुए उसके व उसके परिवार पर लाठी डण्डे व बांके से प्रहार करने लगे । जिससे उसके पिता को गम्भीर चोटे आयी। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र फतेहपुर ले जाया गया, जहां उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसके पिता राम आसरे उर्फ मुंशी की मृत्यु हो गयी। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मोहम्मदपुर खाला पर मु0अ0सं0 492/19 धारा 304/323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मो0पुर खाला मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07.11.2019 को समय 11.35 बजे थाना मोहम्मदपुर खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 492/19 धारा 304/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रामविलास पुत्र रामचरन 2. बाल अपचारी निवासीगण ग्राम चिरैयापुरवा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को डा0 विश्वनाथ गली बेलहरा थाना मो0पुर खाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के निशादेही पर एक-एक अदद डण्डा यूकेलिप्टिस (आलाकत्ल) बरामद किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
1.रामविलास पुत्र रामचरन निवासी ग्राम चिरैयापुरवा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
2. एक बाल अपचारी।

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
दिनांक 07.11.19 को समय 11.35 बजे डा0 विश्वनाथ गली बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।

*बरामदगी विवरण:-*
दो अदद डण्डा यूकेलिप्टिस (आलाकत्ल)

Advertisement

*पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी।
2. उ0नि0  राजकिषोर दुबे थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. का0 सुनील चैधरी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
4. का0 मोनू सोलंकी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
5. का0 अंकित तोमर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले सख्स को छुड़ाने के लिए, यूपी पुलिस को मिली धमकी

Sayeed Pathan

हत्या के मामले में संतकबीर नगर के 06 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, प्रत्येक को 26-26 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते सक्रिय गिरोह के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!