थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 260/19 धारा 376/504/506 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता अरविन्द दूबे पुत्र शंकर दूबे निवासी गुदरियावा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्त द्वारा वादी की पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था तथा पीड़िता (वादी की पत्नी) द्वारा मना करने पर गाली गुप्ता दी गई थी जिस पर वादी द्वारा दिनॉक 13-10-2019 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे आज दिनॉक 07-11-2019 को थाना मेहदावल पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*वारण्टी*
*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* 02 वारण्टी नाम पता – 1- विजय वर्मा 2 – नरसिंह वर्मा पुत्रगण राधेश्याम निवासीगण बाहिलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया
बलात्कार का वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
Advertisement