संतकबीनगर ।
* पीआरवी 1490 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 3863 से कालर ने दो पक्षो मे मारपीट / विवाद होने के सम्बन्ध मे सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट मे मौके पर पहुचा गया तो ज्ञात हुआ कि विवाद के बाद एक व्यक्ति द्वारा जहर खा लिया गया है पीआरवी कर्मियो द्वारा जहर खाये हुए व्यक्ति को पीआरवी से इलाज हेतु प्रा0स्व0 केन्द्र मलौली पहुचाया गया तथा इस सम्बन्ध मे थाना धनघटा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर व्यक्ति की जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मुख्य आरक्षी अमला प्रसाद, आरक्षी अरविन्द तिवारी, हो0चा0 रवीन्द्र यादव ।