अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ये सांसद आदर्श गांव-; चंद्रमणि पांडेय

बस्ती ।
आदर्शग्राम अमोढा के लोनियपार की निवसिनी विधवा व 90वर्षीय माताजी को पेंशन व आवास जैसी सुविधा भले न मिली हो 300घरों के इस पुरवे के विकास हेतु दो दो मधुशाला है
कहा गया है न शंकर बडे न राम बडे जो पीकर गांव में आतंक का माहौल बनाते हैं भोली भाली महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं जिससे महिलाओं को निकलना शाम के समय दूभर हो जाता है यही नहीं शराबी अपशब्द बोलते हुए छोटे बच्चों के ऊपर टीका टिप्पणी करते हैं जिससे गांव में कि महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि 2 शराब की दुकानों का विकास तो आदर्श ग्राम में हो गया लेकिन गांव में ना तो नाली बनाना सड़क बनी ना बिजली व्यवस्था की गई यहां तक गरीबों को न तो पेंशन है ना वृद्धा पेंशन है आवास शौचालय सब अधूरे पड़े हैं यह है सांसद आदर्श ग्राम की कहानी जिसको कई बार लोगों ने मामले को अवगत कराया लेकिन लोनिया पार ग्राम में शराब का विकास हुआ जहां 22 ठेके अंग्रेजी और देसी शराब बिकती है शाम को शराबी गांव का माहौल खराब करते हैं ।

Advertisement

महिलाओं से छेड़खानी भी करते हैं यही नहीं यह आदर्श ग्राम में कच्ची शराब भी बनाई जाती है जो छोटे शराबी हैं उनके लिए यह दुकान उचित है केंद्र और प्रदेश सरकार आदर्श ग्राम का विकास उनके जनपद के सांसद के विकास का अनोख उदाहरण शाम के समय शराबी अपने माहौल में पल जाते हैं और महिलाएं बाहर निकलना अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं जिससे आम जनमानस भयभीत हो जाता है वाह रे आदर्श ग्राम की कहानी सुदामा की जुबानी पर वृद्धा को पेंशन ना मिलने के कारण अपनी जी का चलाना आसान नहीं है उसको 22 शराब की ठेकों का विकास सांसद जी महोदय कर दिए हैं लेकिन ना तो सड़क ना शौचालय ना आवाज गरीबों को मिलना मुश्किल हो गया है क्योंकि इनके पास अधिकारियों को देने के लिए 10 से ₹15000 नहीं है जिसके चलते आवास विहीन गुजारा कर रहे हैं घास फूस के मकान में जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे में आदर्श ग्राम की कहानी उजागर करती है विकास की पोल खोल में समाजसेवी चंद्रमणि पांडेसुदामा जी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अलख जगा रहे है ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (mmmsy) नामक नवीन योजना प्रारम्भ, 4 लाख प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान, तालाब पट्टा धारक 16 फरवरी तक ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Sayeed Pathan

बस्ती पुलिस ने किया शिवपाल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

Sayeed Pathan

हाथरस मामला: पीड़िता के शव का जबरन अंतिम संस्कार कराने का प्रशासन पर लगा आरोप 

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!