अन्य

मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड का हुआ समापन

खलीलाबाद,संतकबीरनगर। दिनाँक-07-11-2019 को मौलाना आज़ाद इण्टर कॉलेज,खलीलाबाद, संत कबीर नगर में दिनाँक-05-11-2019 से चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य नेशनल इण्टर कॉलेज, मूड़ाडीहबेग श्री मुजीबुल्लाह और विशिष्ट अतिथि ज़िला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश स्काउटर योगेंद्र सिंह, एस0ओ0सी0 तिवारी जी थे।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मुजीबुल्लाह ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए कैंप का निरिक्षण किया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस स्काउट गाइड प्रशिक्षण में जो कुछ भी शिखाया गया उसे आप आत्मसात कर लें। स्काउटिंग एक सेवा है। इसके द्वारा हम समाज सेवा, राष्ट्र सेवा कर सकते हैं और देश को आगे ले जाने में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को शपथ दिलवाई कि वे आज से किसी भी मजबूर की मदद करेंगे, कहीं दुर्घटना हुई हो तो मरीज को अस्पताल तक पहुंचाएंगे। अंत में प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

कार्यक्रम का सञ्चालन डी0ओ0सी0 रमेश यादव ने किया।इस अवसर पर स्काउट मास्टर मो0 उमर सिद्दीकी, शोएब अहमद सिद्दीकी,अब्दुल मुदस्सिर खां, अतिकुल्लाह खां,मो0 नईम,गिरिजनन्द यादव,जय प्रकाश, विजय यादव, रीता द्विवेदी, अब्दुल हक़ खां, कमालुद्दीन, कलीमुल्लाह, मो0 मोइज अंसारी,नदीम अहमद खां, विवेकानंद यादव आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

पोलियो उन्मूलन जनजागरण के लिए बच्चों ने निकली रैली

Sayeed Pathan

UPSRTC:: रोडवेज की 60 से अधिक लग्ज़री बसों का संचालन बन्द होने से, अनुबंधित बस मालिकों की बढ़ी परेशानी

Sayeed Pathan

अधिकारियों को तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करने को, पंचायती राज्य मंत्री ने दिया निर्देश

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!