बाराबंकी ।
उच्चतम न्यायालय द्वारा निकट भविष्य में राम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद विवाद के सम्बन्ध में आने वाले निर्णय की जनपद मे सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 08.11.2019 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों, पीस कमेंटी के सदस्यों, चौकीदारों व डिजिटल वालेंटियरों की गोष्ठी कर सभी सें समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाय। अपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर उन पर विशेष निगाह बानी रखी जाय एवं छोटे-छोटे मामलों को गम्भीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही की जाय। बाजारों/ संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त व फ्लैग मार्च किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह, विवादित टिप्पणी व भड़काऊ भाषण/पोस्ट करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाय। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।