संत कबीर नगर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में कम्बाईन मशीनों से धान की कटाई को लेकर किसानों में भ्रम की स्थिति को साफ करते हुए कहा है कि मशीनों से धान की कटाई पर किसी भी प्रकार की कोई रोक प्रशासन द्वारा नही लगाई गयी है।
उन्होंने बताया कि केवल पराली/डण्ठल को खेत में जलाने पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई गयी है किसान गण धान कटाई के दौरान कम्बाईन मशीन के साथ किसी भी यांत्रिक उपकरण का प्रयोग करके डण्ठल को हटा सकते है। जिससे उसे खेत में जलाना ना पड़ें।
Advertisement