मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ की फ़ोटो ANI के सौजन्य से
लखनऊ । शनिवार को अयोध्या मामले में आनेवाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर, तीन दिन तक सभी स्कूल, कॉलेज,शिक्षण संस्थान, को सरकार ने 9 से 11 नवम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है ।
आपको मालूम हो कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा,और मामले को देखते हुए,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं ।इससे पहले ही अयोध्या में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है ,इसके अलावा मथुरा और काशी सहित उत्तर प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।