संतकबीनगर ।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 09.11.2019 की सुबह 4.00 बजे से गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या प्रकरण को लेकर आने वाले माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले को देखते हुए *भारी वाहनों / चार पहिया वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा । लखनऊ प्रस्थान करने वाले वाहन ख़लीलाबाद से नन्दौर–बांसी होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे । *अतः किसी भी असुविधा / देरी से बचने के लिए समय से पूर्व ही गन्तव्य स्थान के लिए निकलें जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और आप अपनी यात्रा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कर सके*। जनपद सन्तकबीरनगर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है ।