बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर के आदेशानुसार जनपद में पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.11.19 को थाना मोहम्मदपुर खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 441/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी 1. गोपाल कोरी पुत्र भगौती निवासी केदारीपुर मजरे सरसण्डा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 2. सिराज पुत्र रफीक निवासी ग्राम हेतमापुर मजरे बतनेरा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी को समय 19.45 बजे ग्राम हेतमापुर बन्धा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद तमन्चा 315 बोर व तीन अदद कारतूस 315 बरामद किया गया। अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 113/19 धारा 459/411 भादवि थाना थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 114/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 119/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 120/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 441/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
6. मु0अ0सं0 493/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
7. मु0अ0सं0 494/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 राजकिशोर दूबे थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 अमरपाल अग्निहोत्री थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 अवधेश कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
5. का0 मोनू सोलंकी, का0 सुभाष यादव थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।