अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

बीस-बीस हजार के 2 इनामियाँ अभियुक्तों को,मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने किया गिरफ्तार,3 कारतूस के साथ 2 तमंचा बरामद

बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर के आदेशानुसार जनपद में पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  मनोज कुमार शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.11.19 को थाना मोहम्मदपुर खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 441/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी 1. गोपाल कोरी पुत्र भगौती निवासी केदारीपुर मजरे सरसण्डा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 2. सिराज पुत्र रफीक निवासी ग्राम हेतमापुर मजरे बतनेरा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी को समय 19.45 बजे ग्राम हेतमापुर बन्धा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद तमन्चा 315 बोर व तीन अदद कारतूस 315 बरामद किया गया। अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 113/19 धारा 459/411 भादवि थाना थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 114/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 119/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 120/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 441/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
6. मु0अ0सं0 493/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
7. मु0अ0सं0 494/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 राजकिशोर दूबे थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 अमरपाल अग्निहोत्री थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 अवधेश कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
5. का0 मोनू सोलंकी, का0 सुभाष यादव थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

पत्रकार बनकर अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन हमलावर ने किया सरेंडर

Sayeed Pathan

हाथरस केस :: खेत से चीख़ सुनकर पहुँचने वाले छोटू ने पूरी कहानी सुनाकर किया सनसनीखेज खुलासा

Sayeed Pathan

महात्मा गांधी डिजिटल प्रदर्शनी में बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा का लिया संकल्प

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!