संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संकतबीरनगर *ब्रजेश सिंह* के निर्देशन में चलाये जा रहे *’साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल)* के आयोजन मे दिनांक 10.11.2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डा0 शालिनी सिंह* एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आयें, *03 मामलो मे सुलह समझौता* करवाया गया व *01* मामले मे *मोहलतनामा* दिया गया ।
1. मनीषा पुत्री राजाराम यादव निवासी पड़रिया थाना बखिरा जनपद सतंकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अलखनिरंजन पुत्र मोरध्वज निवासी गगनईराव थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।
2.आबिदा खातून पत्नी अब्दुल करीम निवानी झुडिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अब्दुल करीम पुत्र बाबू मोहम्मद निवासी झुड़िया थाना बेलहरकला जनपद – संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।
3. सुमन पत्नी सुनील निवासी परसोहिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष सुनील पुत्र सर्वजीत निवासी परसोहिया थाना दुधारा जनपद -संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।
4. मीरा देवी पत्नी राजबलि निवासी रमवापुर जसवल थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष राजबलि पुत्र रामनरेश निवासी रमवापुर जसवल थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में *मोहलतनामा* दिया गया ।