अन्यउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीरनगर

टूटते परिवार को जोड़ने की पहल- 3 परिवारों में हुई सुलह

संतकबीरनगर ।

पुलिस अधीक्षक जनपद संकतबीरनगर *ब्रजेश सिंह* के निर्देशन में चलाये जा रहे *’साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल)* के आयोजन मे दिनांक 10.11.2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डा0 शालिनी सिंह* एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आयें, *03 मामलो मे सुलह समझौता* करवाया गया व *01* मामले मे *मोहलतनामा* दिया गया ।

Advertisement

1. मनीषा पुत्री राजाराम यादव निवासी पड़रिया थाना बखिरा जनपद सतंकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अलखनिरंजन पुत्र मोरध्वज निवासी गगनईराव थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।
2.आबिदा खातून पत्नी अब्दुल करीम निवानी झुडिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अब्दुल करीम पुत्र बाबू मोहम्मद निवासी झुड़िया थाना बेलहरकला जनपद – संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।
3. सुमन पत्नी सुनील निवासी परसोहिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष सुनील पुत्र सर्वजीत निवासी परसोहिया थाना दुधारा जनपद -संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।
4. मीरा देवी पत्नी राजबलि निवासी रमवापुर जसवल थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष राजबलि पुत्र रामनरेश निवासी रमवापुर जसवल थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में *मोहलतनामा* दिया गया ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

यूपी के इन 15 जिलों में 25 मार्च तक योगी सरकार की लॉकडाउन की घोषणा

Sayeed Pathan

सुप्रीम कोर्ट में फिर पहुँचा 2019 लोकसभा चुनाव EVM गणना का मामला

Sayeed Pathan

30 जनवरी को होने वाले स्नातक निर्वाचन में, मतदाता पहचान पत्र अनुपलब्धता के विकल्प में ये दस्तावेज होंगे मान्य-: उपनिर्वाचन अधिकारी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!