संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकरी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 नवम्बर 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर उ0प्र0 विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रारूप-19 पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 20 नवम्बर 2019 निर्धारित की गयी है। ड्राफ्ट मतदाता सूची कीे पाडुलिपि एवं मुद्रण का कार्य दिनांक 05 दिसम्बर 2019 तक, मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन दिनांक 10 दिसम्बर 2019 को किया जाएगा। इसी क्रम में दावे और आपत्तियां को दिनांक 10 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2019 तक प्राप्त किया जाएगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण एवं पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्र्रण की अविध दिनांक 10 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गयी है। श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन आगामी 16 जनवरी 2020 को कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव,20 नवंबर है मतदाता बनने की अंतिम तारीख-ADM
Advertisement