सोशल एक्टिविस्ट अरशद अली की रिपोर्ट
धनघटा-सन्त कबीर नगर।
धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमा निवासी जीतबहादूर मौर्या ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है,जीतबहादुर मौर्या ने लिखित पत्र में यह आरोप लगाया है कि वह अपने खेत में गया हुआ था।
वापस लौटते समय गांव के निजामुद्दीन प्रधान पति अरशदी खातून,अपने भाईयों के साथ घेरकर मारने पीटने लगे।
प्रधान पति निजामुद्दीन ने धमकी देते हुए कहा कि आर टी आई वापस ले लो वरना तुम्हे जान गंवानी पड़ सकती है।
किसी तरह भागकर जान बचाकर मुकामी थाना धनघटा पहुंचा ।
लेकिन थाने पर किसी जिम्मेदार के न होने के कारण तहरीर नहीं दी जा सकी।
जीत बहादुर मौर्या ने बताया कि मेरे जान को निजामुद्दीन, शब्बीर आदि से खतरा बना हुआ है।