बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में संगठित अपराधियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा अमर सिंह के नेतृत्व में थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 25000 रुपये के इनामिया कन्हैया रावत पुत्र रामाधार रावत निवासी भूलभूलिया थाना कोठी जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 13.11.2019 को समय 12.30 बजे नई सड़क चौराहा थाना असन्द्रा बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियुक्त, के विरुद्ध थाना असन्द्रा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 420/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित था। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्त संदीप उर्फ पुच्ची पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी बिहार रहीमपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को दिनांक 13.11.2019 को समय 4.30 बजे ढ़ीहा रहीम से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त, थाना असन्द्रा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 488/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित था। उपरोक्त अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में विभिन्न थानों पर कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है।
* अभियुक्तों कर आपराधिक इतिहास-*
*1. कन्हैया रावत पुत्र रामाधार रावत निवासी भूलभूलिया थाना कोठी जनपद बाराबंकी।(25000 रुपये का इनामिया)*
1-मु0अ0सं0 178/17 धारा 379/511 भा0द0वि0 थाना कोठी, बाराबंकी
2-मु0अ0सं0 258/18 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना असन्द्रा, बाराबंकी
3- मु0अ0सं0 420/18 धारा 3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट थाना असन्द्रा, बाराबंकी।
*2. संदीप उर्फ पुच्ची पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी ढीहा रहीमपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी*
1. मु0अ0सं0- 341/19 धारा 41/411 भादवि0 थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0-352/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0-34719 धारा 308/411 भादवि0 थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0- 488/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
* गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा अमर सिंह जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 प्रकाश चन्द्र शर्मा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 रामशकल यादव, उ0नि0 माजिद फारुखी, उ0नि0 विजय कुमार यादव थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
4. का0 यशवन्त, का0 विशाल यादव थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।