अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

112 पर झूठी सूचना देने वाले को, खालापुर पुलिस एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।

तेज शंकर शुक्ला पुत्र मुन्ना शुक्ला निवासी देवगांव थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी ने दिनांक 12.11.19 को पुलिस कन्ट्रोल-112 को समय 12.23 बजे पर मो0नं0 854304….. द्वारा सूचना दी गयी कि थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा मेरे भाई को काफी मारा पीटा गया है तथा उक्त मार पीट में मेरे भाई की मृत्यु हो गयी है।
उक्त सूचना पुलिस कन्ट्रोल-112 नम्बर पर प्राप्त होने पर उक्त व्यक्ति की थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस व पीआरवी 1716 द्वारा काफी खोजबीन की गयी, जिसमें सर्विसलांस की भी मदद ली गयी तो उक्त व्यक्ति का लोकेशन एंव पता तेज शंकर शुक्ला पुत्र मुन्ना शुक्ला निवासी देवगांव थाना मो0पुर खाला निकला। परन्तु उक्त सूचना देने के बाद तेज शंकर शुक्ला घर से फरार हो गया। थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा अथक प्रयास करने पर बुधवार दिनांक 13.11.19 को मुखबिर खास की सूचना पर तेज शंकर शुक्ला पुत्र मुन्ना शुक्ला निवासी देवगांव थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को समय 16.00 बजे झंझरा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है एवं जिस नम्बर से एंव मोबाइल से वार्ता की गयी वह भी बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

Advertisement

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस की विशेष पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने पुलिस को परेशान करने हेतु फर्जी सूचना दी थी मै कभी थाने नही आया हॅू। पूछताछ में यह बात भी बताया है कि उपरोक्त तेज शंकर शुक्ला का भाई दयाशंकर शुक्ला भी इसी प्रकार 112 नम्बर पर फर्जी सूचनाएं देकर परेशान करता है। परन्तु सूचना देने के बाद कभी भी घर पर नही मिलता। पीआरवी 1716 द्वारा अवगत कराया गया कि हम लोग कई बार दयाशंकर शुक्ला की तलाश में देवगांव घर पर गये है। सदैव फर्जी सूचना देकर मोबाइल स्वीच आफ कर भाग जाता था।

* गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी।
2. का0 इन्द्रेश कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. का0 पंकज कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

असहाय और जरूरतमंदो को,”गंगा सेवा संस्थान” की तरफ से “बाटें गए निःशुल्क कंबल”

Sayeed Pathan

कस्तूरबा गांधी ईंटर कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों टीम द्वारा मनचले और शोहदे किस्म के लोगों को दी गई कड़ी चेतावनी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!