अन्यउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़संतकबीरनगर

बस्ती-गोरखपुर मंडल के ये विद्यालय अब नहीं बन पाएंगे परीक्षा केंद्र

गोरखपुर-बस्‍ती मंडल के 23 स्कूल अब नहीं बन पाएंगे केंद्र परीक्षा केंद्र, जानें-क्‍या है वजह

गोरखपुर,। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सामूहिक नकल व अन्य अनियमितताओं के चलते 23 विद्यालयों को डिबार कर काली सूची में डाल दिया है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के यह स्कूल 2020 की बोर्ड परीक्षाओं में केंद्र नहीं बन सकेंगे। बोर्ड से डिबार हुए स्कूलों की सूची जारी होने के बाद केंद्र बनने की आस पाले विद्यालयों की मंशा पर पानी फिर गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक, सप्तम मंडल योगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि डिबार किए गए विद्यालयों में कुछ ऐसे भी हैं जो तीन साल के लिए किए गए हैं। गोरखपुर के छह, देवरिया व सिद्धार्थनगर के चार-चार, कुशीनगर के तीन जबकि महराजगंज, बस्ती और संतकबीरनगर के दो-दो विद्यालय डिबार सूची में शामिल हैं।

Advertisement

गोरखपुर मंडल के यह विद्यालय परीक्षा केंद्र से वंचित

गोरखपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस उमावि मुहम्मदपुर चौरीचौरा, कैप्टन रामदास इंटर कालेज बनौली भैसला सहजनवां, श्रीमती राजकली इंटर कालेज अराव जगदीश, योगी पंडित राममूर्ति मेमोरियल मार्डन पब्लिक इंटर कालेज रामपुर पड़ाव खोराबार, आदर्श कन्या इंटर कालेज श्यामनगर मोहरीपुर, इंद्रपाल इंटर कालेज फरेनिया बुजुर्ग कुंवरपुर को काली सूची में डालने के बाद परीक्षा केंद्र से वंचित कर दिया गया है। इसी तरह देवरिया जनपद में आदर्श स्व.जियावान उमावि बेलवा बाजार, सेराज इंटर कालेज मेहरौना, श्रीआरडीएस उमावि रामपुर तिलकटही, कदमासती इंका खडेसर है। कुशीनगर जिले में सेहर सैनिक इंटर कालेज साखोपार, इंका बेदूपार बाबा तरया सुजान, कांति देवी इंका सोहरौना और महराजगंज जिले में सुभागी देवी माध्यमिक विद्यालय इंटर कालेज इलाहाबाद, देवलाली कन्या इंका बांसपार बेजौली को परीक्षा केंद्र से वंचित कर दिया गया है।

Advertisement

बस्‍ती मंडल के इन विद्यालयों को भी काली सूची में रखा गया

बस्‍ती मंडल में सिद्धार्थनगर जिले के राधाकृष्ण इंका तलपुरवा, जवाहर लाल नेहरू स्मारक उमावि अशोगया, जनता इंका गौराबाजार, श्रीमती राजदेई इंका खुनियाव और बस्ती जिले में उदयराज सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय चित्राखोर धौरूखेड़, दयानंद सरस्वती विद्यालय इंका रामलखन महदेवा को काली सूची में रखने के बाद परीक्षा केंद्र बनने से वंचित रखा गया है। संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय इंका बौरब्यास व श्रीसीताराम कौशल्या देवी कन्या इंका देवलसा हैं जिन्‍हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

साथ-साथ कार्यक्रम:: प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी के निर्देशन में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाया गया सघन अभियान

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!