संत कबीर नगर । प्रमुख सचिव, होमगार्ड, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार, आई0ए0एस0 ने अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन जिला चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुमार ने चिकित्सालय की तमाम वर्तमान व्यवस्थाओं/तौर तरीकों पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों/चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में वाहनों की वेतरतीब पार्किंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दियें, जिससे मरीजों का आवागमन सुव्यवस्थित एवं आसान हो सकें। नोडल अधिकारी ने आयुष्मान योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संचालित चिकित्सालय स्थित केन्द्र का भी बारिकी से निरीक्षण किया।
इसी क्रम में कुमार ने जनपद के जिगिना स्थित गोवंश आश्रय स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें वर्तमान में 82 गोवंश संरक्षित है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने गोवंशों के स्वास्थ्य, चारा एवं उचित प्रबन्धन हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।