श्रीगोपाल गुप्ता की रिपोर्ट
भिण्ड । अत्तिरिक्त पुलिस महानिदेशक चम्बल रेंज डीपी गुप्ता के निर्देशन में एवं उप पुलिस महानिरिक्षक अशोक गोयल व पुलिस अधीक्षक भिण्ड रुडोल्फ अल्वारेश के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्थाई वांरटी, फरार व इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत पांच साल से फरार चल रहे दो पांच हजारी बदमाशों को भिण्ड जिला अन्तर्गत मौ थाना पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है ।
थाना मौ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 385/14 धारा 363,366 डी, 34 भादवि 5/6/7 पाॅक्सो एक्ट में पांच साल से फरार इनामी शातिर बदमाश आरोपी लाखन सिंह उर्फ़ रामलखन पुत्र भोगीराम कुशवाह निवासी राजपुर थाना डीपार जिला दतिया एवं बालकिशन उर्फ़ बालकृष्ण पुत्र जयसिंह कुशवाह निवासी देंगवा थाना मौ जिला भिण्ड को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया! इसके पूर्व उक्त प्रकरण में ही पांच साल फरार चल रही इनामी आरोपिया पनिका बाई पत्नी रामसहाय कुशवाह निवासी देपुरा जिला भिण्ड को 12 नवंबर व आरोपी इनामी बदमाश महावीर पुत्र गुलाब बघेल निवासी देंगवा थाना मौ को गिरफ्तार कर लिया था! इस प्रकार उक्त प्रकरण में पांच साल से फरार चल रहे चारो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर दाखिल ऐ हवालात कर दिया गया है! इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच-पांच हजार के कुल 20 हजार के इनाम घोषित किये गये थे अंततः काफी प्रयासों के बाद मौ थाना पुलिस को इनको गिरफ्तार कर बड़ी सफलता मिल ही गई!
इन आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण किशोर गुबरेले, आरक्षक जहीर मोहम्मद, आरक्षक ओमवीर सिंह, आरक्षक विनोद एवं धर्मेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही!