बाराबंकी ।
बाराबंकी से लूट की झूठी सूचना देने और, रुपये खुद गबन करने वाले अभियुक्त दुर्गेश सिंह पुत्र जालिम सिंह , को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3,65,000/- रुपये, एक अदद मोबाइल व मोटर साईकिल हीरो होडा स्प्लेंडर प्लस नं0 UP43K8277 बरामद किया गया।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 18.11.2019 को वादी सोनल गुप्ता पुत्र मनमोदन गुप्ता निवासी कस्बा मनकापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा ने थाना कुर्सी पर लिखित तहरीर दी कि वह जनपद लखनऊ में डालीगंज में मनकापुर सीड्स क0प्रा0लि0 नाम से होलसेल बीज का सप्लायर है, जो विभिन्न जनपदों में बीज की थोक व फूटकर सप्लाई करता है जिसके कारण कई दुकानों पर उधार का लेन देन चलता रहता है जिसकी वसूली के लिए दुर्गेश सिंह को रखा गया था।
दिनांक 17.11.2019 को दुर्गेश सिंह पैसा वसूली कर समय करीब 5.40 बजे मोटर साइकिल से लखनऊ के लिए निकला था, और समय करीब 7.47 बजे फोन कर उसने मुझे बताया कि वसूले हुए पैसे को कुछ अज्ञात लोगो द्वारा मुझे कुछ सुघांकर कर बेहोश कर व डंडे से मारकर लूट लिये गये । मुझे शक है कि दुर्गेश द्वारा मुझे झूठी सूचना देकर मेरा पैसा हड़प लिया गया। क्योकि दुर्गेश ने अभी कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ में एक प्लाट उधार रुपये से खरीदा है, और तब से ही हमसे लगातार एडवांस पैसों की मांग कर रहा था। जिसके सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 297/19 धारा 408 भादवि बनाम दुर्गेश सिंह पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार घटना का अनावरण कर उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव व स्वाट टीम प्रभारी हरिश्चन्द यादव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मंगलवार दिनांक 19.11.2019 को समय 2.10 am पर मुखबिर की सूचना पर किसान पथ पर ग्राम बेहटा के निकट थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी से लूट की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त दुर्गेश सिंह पुत्र जालिम सिंह निवासी वार्ड न0 13, कस्बा व थाना परसपुर, जनपद गोंडा, हाल पता आदर्श नगर भारत भवन स्कूल के निकट मटियारी थाना चिनहट जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3,65,000/- रुपये, एक अदद मोबाइल व मोटर साईकिल हीरो होडा स्प्लेंडर प्लस नं0 UP43K8277 बरामद किया गया।
पुलिस कार्यालय ने बताया कि अभियुक्त से *विशेष/पूछताछ का की गई तो अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह मनकापुर सीड्स कम्पनी प्रा0लि0 डालीगंज लखनऊ में वसूली मुनीम का काम करता है जिसके मालिक सोनल गुप्ता है इस कम्पनी में वह करीब 5-6 वर्षो से कार्यरत था। जहां उसको तनख्वाह मात्र दस हजार रूपये मिलते थे। उसके द्वारा अपने मालिक से कई बार तनखाह बढ़ाने के लिए कहा था लेकिन मालिक ने तनख्वाह नही बढ़ाई। इतनी कम तनख्वाह में खाना खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था तथा कुछ दिन पहले उसने एक प्लाट लखनऊ में अपने नात रिश्तेदारों से उधार पैसे से लेकर खरीदा था। उधार चुकता करने के लिए उसे रूपयों कि सख्त आवश्यकता थी।
इसीलिए दिनांक 17.11.19 को उक्त वसूली का कुल तीन लाख पैसठ हजार रूपये उसके पास था। तब उसने लूट की झूठी सूचना मालिक को देकर पैसा गबन करना चाहता था। अतः वसूली कर वापस आते समय रास्ते में सूनसान जगह देखकर निगोहा पुलिया से पहले सड़क किनारे पर गाड़ी रोककर पूरी योजना बनाते हुए अपने दूर के रिश्तेदार सिंह मेडिकल स्टोर प्रदीप सिंह पुत्र रघुवंश सिंह आदिल नगर (गुडम्बा )लखनऊ के पास गया और उनको पूरे रूपये देकर वहां से अपनी मोटर साइकिल से ही उसी निर्जन स्थान पर वापस आ गया। अपनी मोटर साइकिल को सड़क किनारे खाली पड़े खेत में खड़ा कर समय करीब 7.47 बजे शाम अपने मालिक सोनल गुप्ता को यह झूठी सूचना दी कि उसे कुछ बदमाशों द्वारा डंडे से मार कर और कुछ सूंघाकर रूपये लूट लिए गये। लूटेरे मारूति वेंन में सवार होकर महमूदाबाद की तरफ भाग गये। तब मालिक द्वारा 100 नम्बर पर सूचना दी गयी जिससे तत्काल पुलिस मौके पर आ गयी और पुलिस वालों को भी लूट की झूठी सूचना दे दी। आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के अनावरण में पुलिस टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शाशिकान्त यादव जनपद बाराबंकी।
2. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव जनपद बाराबंकी।
3. व0उ0नि0 कमलेश कुमार थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4. उ0नि0 विजय सिंह प्रभारी चौकी ओदार, थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
5. का0 राजकुमार वर्मा का0 अभिषेक सिंह का0 अजय राजभर, थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
6. का0 मनीष यादव, का0 जुनैद अहमद, का0 सुनील यादव स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी।