अन्यटॉप न्यूज़राजनीति

ममता के इस बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अल्पसंख्यक अतिवादी वाले बयान के एक दिन बाद मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता के राज्य में मुसलमान विकास के मामले में सबसे बदतर हालत में हैं.

दरअसल, ममता ने सोमवार को कूचबिहार में एक कार्यक्रम में इशारों ही इशारों में ओवैसी पर निशाना साधते हुए लोगों से हैदराबाद से आने वाले अल्पसंख्यक अतिवादियों की बातों में नहीं आने के लिए कहा था. ममता ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच कुछ अतिवादी मौजूद हैं. वे हैदराबाद से आते हैं. उनकी बातों में न आएं. उन पर भरोसा न करें.

ममता के इस बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह कहना धार्मिक अतिवाद नहीं है कि बंगाल के मुसलमान विकास के मामले में किसी भी अल्पसंख्यक के मुकाबले बदतर हालत में हैं. इसके बाद एक समाचार चैनल से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के संदेश का मतलब है कि एआईएमआईएम राज्य में एक बड़ी ताकत बन गयी है.

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

उत्तराखंड की राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चाएं तेज़

Sayeed Pathan

विधानसभा की आठ सीटों के लिए 112 लोगों सपा नेताओं ने की दावेदारी

Sayeed Pathan

यूपी से अच्छी खबर::11.50 लाख मज़दूरों को यूपी में मिलेगा रोजगार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!