बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में संगठित अपराधियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 297/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व काफी दिन से फरार चल रहे 25,000/-रुपये के इनामिया अपराधी विजय पुत्र लल्ला निवासी टेडवा गदमानपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को दिनांक 19.11.2019 को समय करीब 20.35 बजे गुठवन पुरवा मोड़ थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 343/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी के विभिन्न थानों पर कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है।
* अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 12/19 धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 22/19 धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 22/19 धारा 3/8 गोबध निवारण अधिनियम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु.अ.स. 297/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 343/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर प्रमोद कुमार झा जनपद बाराबंकी।
2. उ.नि. ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. का. सुभाष चन्द्र सरोज, का. अतुल कुमार, थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. का. अरुण कुमार, का. सतीश कुमार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।