अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
हरैया बस्ती – मामला बस्ती जिले की हर्रैया तहसील के लेखपालों पर रिश्वत लेने का मामला कई बार प्रकाश में आया लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है क्योंकि लेखपाल सत्ता के छूट गए नेताओं के संपर्क में लगे रहते हैं इसी कारण इन पर कार्रवाई करने से अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में लेखपालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है विवादित दिखाकर के मामले का निस्तारण कर देते हैं जबकि पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है
तहसील हर्रैया के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 92 मामलो में 11 का हुआ मौके पर निस्तारण :- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
प्रेम प्रकाश मीणा
इस बार फिर दो लेखपालो पर लगा रिश्वत लेने का गंभीर आरोप
दोषी लेखपाल के विरुद्ध जांच टीम बैठते हुए मांगा गया स्पष्टीकरण साथ ही रोका वेतन :-