अन्यउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

फ्लॉप शो साबित हुआ रोजगार मेला ! जानिए रोजगार मेले की विशेषता

संतकबीनगर ।

Advertisement

संत कबीर नगर बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य सरकार के कौशल विकास मिशन एवं एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त प्रयास से 20 नवंबर 11:00 बजे कलेक्ट्रेट के बंद पड़ी कैंटीन में लगाया इस रोजगार मेले को पत्रकार भी नहीं खोज पाए बड़ी मुश्किल से मुझे कामयाबी मिली। इस रोजगार मेले की विशेषता यह रही की महीनों से बंद पड़ी कैंटीन में सीमेंट और बालू के साथ बंद पड़ी कैंटीन के गिलास और कूड़े भी नही हटाए गए धूल भरी कुर्सियों के साथ हाल में झाड़ू तक नहीं लगाया गया था ऐसे माहौल में क्या कंपनियां बैठकर इंटरव्यू ले सकती थी ।

Advertisement

डाली गई तस्वीरें 1:30 दिन की है जहां कुर्सियों पर कुल आठ लोग दिखाई पड़ रहे थे और यही हाल मेले के आखिर तक रहा इसे क्या कहेंगे विभाग ने अपना कोरम पूरा कर जो भी बनाना था वह बना लिया ।कुर्सियों को देखते हुए यह लगा कि संत कबीर नगर में किसी को रोजगार की आवश्यकता ही नहीं है। रोजगार मेले ने प्रचार प्रसार एवं रजिस्टर्ड अभ्यार्थियों को बुलाने में कोई रुचि ही नहीं ली मेले के जिम्मेदार से जब गंदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई स्टाफ नहीं है जिससे सफाई कराई जाए सब मिलाकर यह रोजगार मेला एक फ्लॉप शो साबित हुआ । जिलाधिकारी महोदय कृपया इस तरह के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देंने का कष्ट करें।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

पत्नी “पंच”पति बन बैठे परमेश्वर, ये है पंचायती राज में महिला सशक्तिकरण की हक़ीक़त

Sayeed Pathan

दस महाविद्याओं में महाकाली सबसे प्रथम-:अतुल शास्त्री

Sayeed Pathan

कमलेश हत्याकांड मामले में, बिजनौर पुलिस,फरार 2 संदिग्धों की जगह-जगह कर रही है तलाश

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!