अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मुंडेरवा चीनी मिल का किया उद्धघाटन

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती । सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बस्‍ती की मुंडेरवा चीनी मिल परिसर में जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने किसी की नहीं सुनी। नेता जाति के नाम पर अपना घर भरते रहे। उन्होंने चीनी मिल चालू होने पर किसानों को बधाई दी। कहा कि 20 साल पहले मिल बंद हुई थी। इस दौरान विरोधी पार्टियों की सरकारों में इसे चालू कराने के बारे में किसी की नहीं सुना गय 70 साल में उत्‍तर प्रदेश में 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे। पिछले 30 महीने में 15 राजकीय मेडिकल कॉलेज खोले गए। 14 के लिए प्रस्ताव किया है। पूर्ववर्ती सरकारों में 29 चीनी मिलें बंद हुई थीं। अब उन्‍हें चलाने का अभियान चल रहा है। गन्‍ना किसानों को लक्ष्‍य करते हुए सीएम ने कहा कि 76 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका। पिछले सरकार के समय का बकाया भी देंगे। जो भुगतान नहीं करेंगे उनकी नीलामी शुरू कर भुगतान देंगे।केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। बीजेपी की स्पष्ट दृष्टि है कि विकास से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं का विकास करेंगे।
जनता ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में दोबारा सरकार बनाई तो कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई।
बिज्वल ।जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्मंत्री
विजवल।पूजन के बाद मुंडरवा चीनी मिल उदघाटन

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

शांतिभंग में 13 अभियुक्तों का हुआ चालान

Sayeed Pathan

जिला कांग्रेस कमेटी में नेतृत्व परिवर्तन,प्रवीण पांडेय बने जिला अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Sayeed Pathan

अयोध्या में बनने वाली मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ना और चन्दा देना हराम- असदुद्दीन ओवैसी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!