अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती । सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती की मुंडेरवा चीनी मिल परिसर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने किसी की नहीं सुनी। नेता जाति के नाम पर अपना घर भरते रहे। उन्होंने चीनी मिल चालू होने पर किसानों को बधाई दी। कहा कि 20 साल पहले मिल बंद हुई थी। इस दौरान विरोधी पार्टियों की सरकारों में इसे चालू कराने के बारे में किसी की नहीं सुना गय 70 साल में उत्तर प्रदेश में 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे। पिछले 30 महीने में 15 राजकीय मेडिकल कॉलेज खोले गए। 14 के लिए प्रस्ताव किया है। पूर्ववर्ती सरकारों में 29 चीनी मिलें बंद हुई थीं। अब उन्हें चलाने का अभियान चल रहा है। गन्ना किसानों को लक्ष्य करते हुए सीएम ने कहा कि 76 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका। पिछले सरकार के समय का बकाया भी देंगे। जो भुगतान नहीं करेंगे उनकी नीलामी शुरू कर भुगतान देंगे।केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। बीजेपी की स्पष्ट दृष्टि है कि विकास से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं का विकास करेंगे।
जनता ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाई तो कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई।
बिज्वल ।जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्मंत्री
विजवल।पूजन के बाद मुंडरवा चीनी मिल उदघाटन