अन्यउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगरस्वास्थ्य

जिले में डेंगू का वातावरण नहीं बनने के लिए,जारी रहे निरोधात्मक कार्यवाही-:डॉ अंगद सिंह

–  डेंगू को लेकर चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग अभियान की पहली समीक्षा बैठक
–  जिला मलेरिया अधिकारी ने मातहतों को दिए जन जन को जागरुक करने के निर्देश

संतकबीरनगर ।
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि जिले में ऐसा कोई वातावरण पैदा न होने दें जिससे डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से कोई ग्रसित हो। इसके लिए आवश्‍यकता इस बात की है कि हम जन जन को जागरुक करते रहें, साथ ही निरोधात्‍मक कार्यवाही का दौर जारी रहे।

Advertisement

यह बातें उन्‍होने डेंगू को ध्‍यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग अभियान की पहली समीक्षा बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कहीं। उन्‍होने आगे कहा कि डेंगू को लेकर आगामी 30 नवम्‍बर तक चलाए जा रहे जन जागरुकता कार्यक्रम में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के फंण्‍ट लाइन वर्कर्स के साथ ही 10 सहयोगी विभागों के साथ भी मिलकर काम करें, ताकि डेंगू व अन्‍य संक्रामक रोगों पर नकेल कसी जा सके। इस दौरान एपीडेमियोलाजिस्‍ट डॉ मुबारक अली ने बताया कि लोगों को इस बात के लिए जागरुक करें कि दिन में किसी को मच्‍छर न काटने पाएं। बच्‍चों को फुल आस्‍तीन के कपड़े पहनाएं, साथ ही साथ घर के फ्रीज, कूलर, टायर तथा अन्‍य जगहों पर साफ पानी न जमा न होने दें। उन्‍होने टायर और कबाड़ की दुकानों की चेकिंग के निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में निरन्‍तर चेकिंग करते रहें और मच्‍छर का लार्वा पाए जाने पर नोटिस भेजें । अगर दूसरी बार भी ऐसी स्थिति दिखती है तो जुर्माना लगाएं। सहायक मलेरिया अधिकारी  ने भी मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। उन्‍होने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में इस मामले की पहली समीक्ष शनिवार को की जाएगी।

डेंगू से रोकथाम के उपाय
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि रोग फैलाने वाले मच्छर चूंकि दिन में काटते है और दिन मे लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है, अतः स्कूलों में, कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहन कर आवागमन करें ताकि डेंगू रोग के प्रसार से बचा जा सकें । डेंगू बुखार होने पर चिकित्सक के बताए अनुसार ही दवा का सेवन करें।

Advertisement

ये हैं डेंगू के लक्षण
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि डेंगू के दौरान तेज बुखार, शरीर के जोड़ों में दर्द, आखों के पीछे दर्द, जो आंखो के घुमाने से बढ़ता है, ज्यादा घातक होने पर शरीर पर चकत्ते, मसूढ़ों एवं नाक से खून का स्राव आदि होता है।

 

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते समय बिना टिकट बने ही कट गए एकाउंट से पैसे ! तो पढ़े पूरी खबर

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा क्यूआरटी टीमों का किया गया औचक निरीक्षण

Sayeed Pathan

देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने बढ़ाई चिंता, WHO ने इन सात राज्यों को किया एलर्ट

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!