मिशन सन्देश के लिए सोशल मीडिया रिपोर्टर नसीम अंसारी की रिपोर्ट।
संतकबीनगर ।
उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व मे बुनकरो का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर से मिल कर मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ञापन पत्र दिया जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अंसारी ने बताया कि पावरलूम लघु उघोग है बुनकरो के रोजी रोटी का साघन है हथकरघा बिभाग सरकार को प्रस्तावित योजना दे रहा है उससे प्रदेश के बुनकरो का लघु पावर लूम उघोग तबाह बर्बाद हो जायेगा हथकरघा बिभाग गलत व फर्जी आकडा प्रस्तुत कर रहा है पावरलूम बुनकरो की फ्लैट रेट योजना को यथावत लागू रहने दिया जाये योजना मे बदलाऔ से पहले बुनकर प्रतिनिधियो को शामिल किया जाये पावरलूम लघु उद्योग के विकास के लिए हितकारी योजनाये चलाई जाएंये इस अवसर पर मुख्य रूप से इशहाख अंसारी सरफुद्ववजा अंसारी नसीम अंसारी हैदर अली अंसारी मो इलियास अंसारी मो जमा अंसारी कौशर अली अंसारी जररार अंसारी मो शमीम अंसारी हिमायतुललाह अंसारी आदि मौजूद रहे