अन्यटॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आरराष्ट्रीय

इस तारीख से महंगे हो जाएंगे सभी मोबाइल कंपनियों के टैरिफ प्लान, यहां जानिए संभावित कीमत

दिल्ली ।
भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही लोगों को कम कीमत में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही थी लेकिन अब जियो की लॉन्चिंग के तीन साल बाद टेलीकॉम बाजार पूरी तरह से बदल गया है। सभी कंपनियों के हालात खराब हैं। हाल ही में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल ने कहा है कि एक दिसंबर से उनके टैरिफ प्लान महंगे होंगे।
रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल द्वारा टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने की घोषणा के बाद से बाजार में तहलका मचा है। आम आदमी जहां परेशान हो रहा है, वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि टैरिफ महंगे होने से टेलीकॉम सेक्टर की हालत सुधरेगी।

अब जहां तक टैरिफ महंगे होने की बात है तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों के प्लान 15-20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। तो आइए एक दिसंबर से जारी होने वाले नए टैरिफ प्लान की संभावित कीमतों पर एक नजर डालते हैं….

Advertisement

30 फीसदी तक महंगे हो सकते है प्रीपेड प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक, जियो प्रीपेड प्लान की कीमत 15 फीसदी तक बढ़ेगा। वहीं, जियो के इस फैसले को ध्यान में रखकर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन डाटा पैक्स की कीमतों में औसतन 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि एयरटेल और वोडाफोन आने वाले तीन महीनों में डाटा प्लान की कीमत में इजाफा कर सकती हैं। वहीं, दोनों कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी से नुकसान की भरपाई कर पाएंगी।

रिलायंस जियो का प्रीपेड प्लान
उदाहरण के तौर पर फिलहाल जियो के लोकप्रिय प्रीपेड प्लान की कीमत 399 रुपये (आईयूसी के साथ 409 रुपये) है लेकिन यदि कंपनी अनुमान के मुताबिक प्लान की कीमतों 15 फीसदी की वृद्धि करती है तो इस प्लान की कीमत में करीब 61 रुपये का इजाफा हो जाएगा। ऐसे में आपको 409+61= 470 रुपये देने होंगे। बता दें कि आपको इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा (कुल 126 जीबी डाटा) मिलेगा। साथ ही जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

Advertisement

एयरटेल का प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। साथ ही कंपनी अपने उपभोक्ताओं को प्रति दिन 2 जीबी डाटा दे रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है लेकिन अगर कंपनी एक दिसंबर के बाद इस रिचार्ज पैक की कीमत में 30 फीसदी का इजाफा करती है, तो इसकी कीमत 286 रुपये हो जाएगी। आपको इस पैक के लिए 37 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

वोडाफोन का प्रीपेड प्लान
अगर वोडाफोन एक दिसंबर से टैरिफ प्लान की कीमत में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करता है, तो आपको 229 रुपये वाला प्लान थोड़ा महंगा पड़ सकता है। तब इस पैक की कीमत 263 रुपये हो जाएगी। आपको इस रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

Advertisement

बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान
हाल ही में बीएसएनएल ने भी टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। इस स्थिति में बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान की कीमत 111 रुपये हो जाएगी। इस प्लान के लिए आपको 14 रुपये अतिरिक्त देने पड़ सकते है। आपको बता दें कि कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और कॉलिंग के लिए 250 मिनट दे रही है। साथ ही इस पैक की वैधता 18 दिनों की है।

साभार अमर उजाला

Advertisement

 

 

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

खुशखबरी-एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, अब यहां मिलेगा 569.50 रुपए में

Sayeed Pathan

अपने नेता के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि को, भगता गाँव में उजियार तप्पा सहित कई जिले से उमड़ी भीड़

Sayeed Pathan

WhatsApp यूज़र अब व्हाट्सएप पर सकेंगे मनी ट्रांसफर,जानिए कैसे काम करेगी ये सर्विस

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!