रेलवे में निकले 4000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों पर 10वीं पास 8 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी.
खास बातें
रेलवे में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होगी.
आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.
इच्छुक लोग 8 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली: RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के पास अभी भी रेलवे (RRB) में निकले 4 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने का मौका है. साउथ सेंट्रल रेलवे (RRB, Railway) में कुल 4103 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रहा है. इच्छुक लोग 8 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में अगर आप 10वीं पास हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें. खास बात ये है कि इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
RRB, Railway भर्ती से जुड़ी जानकारी
पद का नाम
अप्रेंटिस
कुल पदों की संख्या
4103 पद
योग्यता
इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल होनी चाहिए.साथ ही 8.12.2019 को उम्मीदवार 24 साल का नहीं होना चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में SC/ST वालों को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट दी जाएगी.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
आवेदन फीस
100 रुपये
अभ्यर्थी रेलवे की जॉब वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते है
साभार NDTV इण्डिया