अपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

नर्स पर लगा रिश्वत लेने का आरोप,,रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती : जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में तीमारदार से रुपये लेते हुए एक नर्स का वीडियो रविवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोमवार को मामले की जांच करने के लिए एडीएम रमेश चंद्र की अगुवाई में प्रशासनिक टीम जिला अस्पताल स्थित सीएमओ दफ्तर पहुंची। दफ्तर में टीम ने आरोपी नर्स ललिता से पूछताछ की।
घंटे भर से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद आरोपी सफाई में कोई ऐसा तथ्य प्रस्तुत नहीं कर सकीं जिससे वे खुद को निर्दोष साबित कर सकें। जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड की प्रभारी सिस्टर ललिता का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार रात वायरल हो गया। इस वीडियो को मुख्यमंत्री कार्यालय में भी देखा गया।

Advertisement

इसके बाद शासन ने मामले की जांच के लिए एडीएम रमेश चंद्र, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल, तहसीलदार पवन कुमार जायसवाल, सीएमओ डॉ. एके गुप्ता की टीम ने दोपहर दो बजे आरोपी को बुलाया। एडीएम ने वायरल वीडियो को आरोपी को दिखाते हुए रुपये लेने का कारण पूछा, जिस पर आरोपी ने सफाई दी कि उसने चाय के लिए मरीज के तीमारदार को भेजा था चाय लाने के बाद शेष रुपये वह वापस कर रहा है।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

अतीक के वकील ने उमेश पाल की हत्या की रची थी साजिश, प्रयागराज पुलिस ने बनाया आरोपी

Sayeed Pathan

सीएम योगी ने -दूसरे राज्यों में फंसे मज़दूरों के लिए, लिया ये बड़ा फैसला

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर जिले में एक और कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने से हड़कंप,,मौके पर डीएम व एसपी,क्षेत्र को सील करने की कार्यवाही शुरू

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!