अनिल शुक्ला की रिपोर्ट:
बस्ती ।
बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र के दसिया गांव के पास घने कोहरे के चलते एक डायल 112 ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में डायल 112 पलट गई एक की मौत हो गई। डायल 112 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घायल जवानों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जाता है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह उछलकर पलट गई। आनन फानन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान सिपाही सत्यानन्द की मौत हो गई। वहीं दूसरी सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि डायल 112 बाइक के परखच्चे उड़ गए लोगो द्वारा बताया गया कि घने कोहरे के चलते ट्रक से टकराते के बाद डायल 112 बाइक हवा में उछल कर दूर जा गिरी इस आकस्मात दुर्घटना के कारण आसपास अफरातफरी का माहौल ब्याप्त हो गया।