संतकबीनगर । ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत विकास खंड ख़लीलाबाद के 109 प्रधानों को एक दिवशीय प्रशिक्षण दिया गया । 27 नवम्बर से 20 दिसंबर तक चलने वाले ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सदस्यों के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत
ख़लीलाबाद ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार ख़लीलाबाद मे पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को सम्पन्न हुआ जिसमें ग्राम प्रधानों को 2019-2019 में विभिन्न कार्ययोजना, ग्राम पंचायत विकास योजना की प्रक्रिया को ग्राम पंचायत स्तर पर ले जाने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षक के रूप में पूर्व ADO पंचायत ओरिलाल,DIPM सुश्री कंचन कुशवाहा,ADO पंचायत अतिरिक्त शशिभूषण पांडेय ने ग्राम प्रधानों को बारी बारी से योजनाओं के संचालन के बारे में पूरी जानकारी दी ।
आपको बतादें कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक वाइज नाथनगर में 27 और 28 नवम्बर, हैसर 27 और 28 नवम्बर,पौली में 27 नवम्बर,बघौली में 9 और 10 दिसंबर, मेहदावल में 9 और 10 दिसंबर, बेलहर कला में 9 दिसंबर, सेमरियावां में 9 और 10 दिसंबर,तथा सांथा ब्लॉक में 9 और 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा ।
ये जानकारी मंडलीय उपनिदेशक पंचायत बस्ती मण्डल बस्ती के पत्रांक 522/म.उ.नि.पं.-ब./ग्राम.प्र-वार्ड सदस्य प्रशिक्षण/वि.ख. स्तर/2019-20 दिनाँक 25 नवम्बर 2019 के द्वारा प्राप्त हुई है ।
ग्राम स्वराज योजना का खालीलाबाद ब्लॉक के प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण
Advertisement