प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक होगे पात्र
परिषदीय शिक्षक बन जाएं सदस्य
सेमरियावां संतकबीनगर ।
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ दिनेशचंद्र शर्मा ब्लॉक से लेकर जिला और मण्डल से लेकर प्रदेश स्तर तक प्राथमिक शिक्षक संघ को नई धार, नई पहचान देने हेतु अपनी टीम के साथ प्रयत्नशील हैं।जो संघठन हित व शिक्षक हित की बात करेगा वही संघठन में अच्छा स्थान व सम्मान पाएगा।निष्क्रिय पदाधिकारी को संघठन में अब कोई स्थान नहीं।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली ने बताया कि जनपद के नौ ब्लाकों में सदस्यता अभियान शुरू है।
संघठन में नई ऊर्जा व नया उत्साह पैदा करने के लिए सदस्यता अभियान कार्यक्रम शुरू किया किया गया है।जो 10 दिसेंबर तक चलेगा।सदस्यता ग्रहण करने वालों की सूची 12 को जिला स्तर व 15 दिसेंबर तक हर हाल में प्रदेश स्तर पर जमा करने के निर्देश प्रदेश अध्यक्ष ने सभी मांडलिक मंत्री व जिला अध्यक्ष को दिए है।
इसी क्रम में जनपद के सभी 9 ब्लाकों सहित सेमारीयवा ब्लॉक में भी सदस्यता अभियान शुरू हो गया है।
प्राथमिक। व जुनियर विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक बन्धुओं से अनुरोध है कि ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम,
मो शोएब अख्तर मंत्री व राम निवास कोषाध्यक्ष से सदस्यता शुल्क जमा करके सदस्यता ग्रहण कर लें।
सदस्यता ग्रहण कर अपने संघठन को मजबूत करें।अपनी एकता और एकजुटता को बनाए रखें।शिक्षकों को जो भी उपलब्धि हासिल हुई है प्राथमिक शिक्षक संघ के लंबे संघर्षों लड़ाई की बदौलत हासिल हुईं है।
जफीर अली
जिला उपाध्यक्ष
Uppss सकन