अपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

जिला प्रोबेशन कार्यालय का बाबू रिश्वत लेने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती । जिलाधिकारी ने भ्रष्टाचारियों पर  कार्रवाई को लेकर तेवर सख्त कर दिया है। जिला प्रोबेशन कार्यालय के बाबू को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है । इससे पहले बुधवार को धान खरीद केंद्र के प्रभारी अजय वर्मा को जेल भेजवाया था।डीएम आशुतोष निरंजन ने सरकार के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस और बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर मातहतों को कई बार निर्देश दिए जा चुके थे बावजूद इसके अफसर कर्मचारी बेलगाम थे। इसी क्रम में पुख्ता सबूत और जाँच के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक गौरव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। गौरव पर नियुक्ति मामले में घूस मांगने और रकम को खाते में जमा करने के सबूत के साथ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह ने कोतवाली को दिए तहरीर बताया है कि गौरव सिंह वन स्टाफ सेंटर के नियुक्ति के नाम पर वसूले गए रकम को अपनी बहन और मां के बैंक खाते में जमा कराया है । जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से हुई थी, जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद गौरव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया गया है ।: बता दें कि ढाई साल पूर्व उद्यान विभाग के एक लिपिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था । जिलाधिकारी के इस तेवर से जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों में खौफ पैदा हो गया है ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

चोरी की गई क्रेटा कार के साथ, एक वाहन चोर को सफरदरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

कड़ी मेहनत से कर वसूली में बृद्धि करने वाले अधिकारियों को मिलेगा प्रशंसा पत्र

Sayeed Pathan

भैयादूज पर रोडवेज बस में सीट के लिए हुई झड़प, बच्चे को खिड़की से धकेला, फंस गई गर्दन

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!