बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वाहन चेकिंग / संदिग्ध व्यक्ति / तलाश वांछित, अवैध क्रिया-कलाप व अवैध मद्य निष्कर्षण व गांजा / अफीम आदि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बाराबंकी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 नित्यानन्द सिंह थाना लोनीकटरा के कुशल नेतृत्व में लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.11.19 को अभियुक्त लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र रामपाल तिवारी ग्राम मऊ गरबी थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को अवैध 10 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा के साथ दहिला मोड़ थाना लोनीकटरा से समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र रामपाल तिवारी ग्राम मऊ गरबी थाना महराजगंज जनपद रायबरेली।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनाँक 28.11.19 को समय 08.30 बजे दहिला मोड़ बहद ग्राम दहिला थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी ।
*बरामदगी-*
10 कि0ग्रा0 अवैध गांजा।
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
2- व0उ0नि0 सतीश कुमार सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
3- उ0नि0 रामजी सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
4- उ0नि0 अरविन्द सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
5- हे0का0 शकील अहमद थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
6- हे0का0 अजय कुमार यादव थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।