अपराधटॉप न्यूज़बाराबंकी जनपद

25 लाख की 300 पेटी अवैध अंग्रजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी व अपर पुलिस अधीक्षक (द०) के निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट आलोक मणि त्रिपाठी के पर्ववेक्षण में उ.नि. राजेश कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 28.11.2019 को मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से हरियाणा से बिहार अवैध अंग्रेजी शराब ले जाने की जानकारी प्राप्त हुई । उक्त जानकारी के क्रम में चेकिंग की गयी तो लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर सुबह समय – 11.00 बजे सुबह लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक को रुकवा कर चेक किया गया तो ट्रक का नम्बर UP 17 DG 3056 अंकित है ।

ट्रक का नम्बर चेक किया गया तो गलत पाया गया। ट्रक पर लगा त्रिपाल को हटाकर चेक किया गया तो मोबाइल शौचालय अन्दर मौजूद मिला। मोबाइल शौचालय को उतारकर वेल्डिंग मशीन से काटकर चेक किया गया तो उसमें करीब 300 पेटी अंग्रेजी शराब ROYAL GENERAL ( हरियाणा मार्का ) बरामद हुई। ट्रक का चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया । चूंकि बरामद ट्रक से हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसकी ब्रिकी उत्तर प्रदेश में अवैध है । गाड़ी के पंजीकृत स्वामी, पकड़े गये अभियुक्त व अन्य के विरुद्ध Excise Act व फोर्जरी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। यथाशीघ्र वाहन स्वामी व अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

*नाम पता अभियुक्त-*
1- विनोद जाट पुत्र रामफल सिंह निवासी ग्राम- रिन्दाना, थाना रिन्दाना, जिला- सोनीपत, राज्य- हरियाणा।

*बरामदगी-*
रायल जनरल ब्रान्ड ( हरियाणा मार्का) की 300 पेटी शराब ( एक पेटी में 48 बोतल )

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1. प्र.नि. आलोक मणि त्रिपाठी थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
2. उ.नि.  राजेश कुमार सिंह थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
3 हे.का. मंसूर अहमद, थाना – रा.स.घाट, बाराबंकी
3. का. बिष्णु तिवारी थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
4. चालक का. मुश्ताक अली अंसारी थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी

प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट द्वारा इससे पूर्व में दिनांक 14/03/19 को मु.अ.सं. 92/19 दिनांक- धारा 60/63/72 Excise Act व 419/420/467/468 भा.द.वि. में 25 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व इनोवा कार व मु.अ.सं. 93/19 दिनांक- धारा 60/63/72 Excise Act में 20 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व होन्डा सी.आर.वी कार , दिनांक- 28/03/19 को मु.अ.सं.- 103/19 धारा 60/63/72 Excise Act में 19 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व सैन्ट्रो कार , दिनांक – 25/08/2019 को मु.अ.सं. 342/19 धारा 60/63/72 Excise Act तथा 419/420/467/468 भा.द.वि. में 25 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व एक सफारी गाड़ी व दिनांक- 20/09/19 को मु.अ.सं. 418/19 धारा 60/63/72 Excise Act में 230 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व 01 डी.सी.एम. की बरामदगी की गयी है। तथा बरामदशुदा वाहनों को श्रीमान जिलाधिकारी बाराबंकी महोदय द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जा चुकी है।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

इटावा पुलिस ने, युवती को जलाकर हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों ( 01 महिला,01 पुरुष ) को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

सिविल सेवा परीक्षा में गोरखपुर बस्ती मंडल ने लहराया परचम: कोई बना “लेखपाल से आईएएस” तो कोई 23 वर्ष की आयु में हासिल की सफलता

Sayeed Pathan

“आरोग्य सेतु APP” कोविड-19 से लड़ाई में जरूरी हथियार है, आने वाले वक्त में ये एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए “ई-पास” की तरह कर सकता है काम :-पीएम मोदी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!