बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
: बस्ती – अवैध अस्पतालों के विरूद्ध ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी हरैया ने की बड़ी कार्यवाही
जनपद बस्ती के बभनान बाजार मे पंo श्याम सुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की टीम ने छापा मारकर हॉस्पिटल के वैधता की जांच की, जहाँ कागज सही नहीं मिलने पर अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सेंटर, पैथालॉजी लैब, क्लीनिक को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीज कर दिया ।
आपको बताते चलें कि इस समय जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया की ताड़बतोड़ कार्यवाही से अवैध क्लीनिको में हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व हरैया कस्बे में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों परभी कार्यवाही की जा चुकी है।