बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती जिला के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर ग्राम पंचायत के सतहा गांव में वधू पक्ष ने अपने परंपरा के अनुसार बारातियों का स्वागत किया। बारात द्वार पूजा के लिए निकलती, उससे पहले किसी बात को लेकर घराती और बारातियों के बीच ठन गई,और बाद में जमकर हुआ मारपीट। इस घटना में दुल्हे के मामा की मौत हो गई और बराती के ओर से लगभग 10-15 लोग घायल हो गए। दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर के सतहका गांव निवासी मोतीलाल के घर बरात आई थीं। मोतीलाल की बड़ी बेटी कंचना की शादी कलवारी थाना क्षेत्र के माझा कला गांव निवासी बीर बहादुर से तय हुई थी ।
देखते ही देखते पूरा वातावरण विवाद से खूनी खेल में बदल गया। दोनों तरफ से पथराव और मारपीट होने लगी। पुलिस के मुताबिक बवाल को रोकने आए दूल्हे के मामा फिरतु हमले में घायल हो गए। फिरतु की नाज़ुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया लेकिन फिरतु की मौत हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने बारात में आई बोलेरो के शीशे तोड़ दिए और टेंट के सामानों को भी नुकसान पहुचाया।
दूल्हा वीर बहादुर निषाद को भी गम्भीर चोटें आईं है। दूल्हे के मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था । तभी उनकी यकायक से रास्ते में मौत हो जाती हैं । इस मामले को एस पी हेमराज मीणा ने बताया ,कि गांव से लगभग 6-8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मारपीट के बाद शादी स्थगित कर दी गई,और बरात भी अपने घर लौट गई।