बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट :
बस्ती । जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत खरथुवा गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र मनोज वर्मा पुत्र रामचंद्र की लाश आज हरैया थाना क्षेत्र के मदही गांव के समीप मनोरमा नदी में तैरती हुई मिली। ज्ञात हो कि उक्त छात्र गुरुकुल एकेडमी हरैया में 26 नवंबर को पढ़ने गया था, तबसे घर वापस नहीं लौटा था। इस संबंध में परिजनों ने पैकोलिया पुलिस को सूचना दी थी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई इसके चलते मनोज की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जता रहे हैं लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल पाएगा लिखें पैकोलिया पुलिस को विद्यालय से छानबीन करना चाहिए था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।