अरशद अली की रिपोर्ट
धनघटा सन्त कबीर नगर
जनपद-सन्त कबीर नगर ,विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों का एक न एक नया करनामा रोज देखने को मिल रहा है।
चाहे वह पूर्व अधिशाषी अभियंता संजय सिंह हों ।
या फिर हरिहरपुर उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता संजय यादव हों।
भ्रष्टाचार की होड़ में कोई किसी से कम नहीं है।
अवर अभियंता संजय यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है।
जिसमें उनके द्वारा विद्युत उपभोक्ता से सीधे पचास हज़ार रुपए देकर मामले का निपटारा कराने का मोलभाव किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक उक्त अवर अभियंता द्वारा मानपुर स्थित एक मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर मुकदमा दर्ज कराने और लाखों रूपये का जुर्माना ठोकने की भूमिका बनाते हुए बीच के रास्ते की तलाश पचास हजार रुपए से की जाने लगी।
विद्युत विभाग सन्त कबीर नगर का अजब गजब के कारनामे से उपभोक्ता आये दिन परेशान रहते हैं।
चाहे बुक संख्या बदलवाना हो या फिर बिजली बिल की दर हो।
विभाग के लोगों ने दलालों का विस्तार इतना बढ़ा दिया है कि आम जनता का काम होना कठिन हो गया है।
विभाग के द्वारा बिजली बिल बनाने में भी खूब लूट की जा रही है।
किसी माह में घरेलू कनेक्शन बिल बिना मीटर के फिक्स 437आई तो अगले माह में 473फिर 510आ जाती है।
इसी प्रकार मीटर वाले कनेक्शन में भी इन लोगों के द्वारा खूब मनमानी की जाती है।
बिना मीटर लगे ही मीटर यूनिट से बिल बनना अपने आप में किसी अजूबा से कम नहीं है।
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जिस तरह उपभोक्ताओं को बिल न जमा करने पर तरह तरह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का हवाला दिया जाता है, उन्हें यह भी बताना आवश्यक है कि विद्युत परिवर्तक खराब होने पर कितने दिन में बदलना होता है, लापरवाही होने पर वे किस धारा का स्वयं अनुपालन करेंगे।
और उपभोक्ताओं को दिया जाने वाला हर्जाने की रकम कौन देगा।
महुली क्षेत्र में बिजली का तार अधिकांशतः जर्जर है, लेकिन विभाग किसी बड़ी घटना के इन्तजार में सो रहा है।
फिलहाल अवर अभियंता संजय यादव को उनकी काली करतूत की सज़ा मिलना बहुत जरूरी है।
इस वायरल वीडियो और समाचार से संपादक और प्रकाशक का कोई लेना देना नही है और न ही ये खबर किसी द्वेष को लेकर डाली गई है ।
अगर किसी को इस खबर से आपत्ति हो तो कृपया फोन करके बताएं